Introduction
About Hope Institute of Teachers Training ?
होप इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग म. प्र. शिक्षा एव संस्कार संस्थान टीकमगढ दारा संचालित शिक्षा महाविधायल है जिसकी स्थापना सन 2006 मे हुई थी उच्च शिक्षा बिभाग एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त तथा डॉ॰ हरीसिंह गोर से सम्बद्ता प्राप्त हे । यह शिक्षा महाविधालय टीकमगढ़ मुख्यालय से झाँसी रोड 8 किलोमीटम दूरी पर 12 एकड़ भूमि मे स्थित हे। जिसमे 16 व्याख्यान कक्ष ,विशाल पुस्तकालय ,प्रयोगशाला , खेलमेदान पूर्ण सामग्रीयुक्त विशाल भवन प्रकृति की गोद मे स्थित हे। यह संख्या 2006 से निरंतर अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन पीढ़ी मे गुणवक्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रही हे ।